Breaking News
:

Raipur City Crime : स्पा डकैती कांड में पुलिस को मिली सफलता, तीन गिरफ्तार, पांच फरार आरोपी की तलाश जारी

Raipur City Crime

तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि पांच फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी के न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र स्थित कल्चरल वेलनेस स्पा सेंटर में हुई सनसनीखेज डकैती के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि पांच फरार आरोपियों की तलाश जारी है।


बता दें कि घटना 26 अक्टूबर 2025 की रात की है, जब आठ हथियारबंद युवकों ने स्पा सेंटर में घुसकर संचालक सन्नी मनवानी और उनके मैनेजर के साथ मारपीट कर बंधक बनाया और 1.20 लाख की लूटपाट की। आरोपी गल्ले से 20,000 नकद लूटने के बाद पीड़ित को एटीएम ले जाकर 50,000 नगद निकलवाए, फिर क्रेडिट कार्ड से 50,000 और स्वाइप कराए। जाते-जाते आरोपी स्पा का डीवीआर भी ले गए, ताकि कोई सबूत न बचे।


पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की और कार्रवाई करते हुए तीन युवक धनराज चौधरी ऊर्फ हनी 18 वर्ष निवासी टाटीबंध, रायपुर, गुरविंदर सिंह 21 वर्ष निवासी रिंग रोड-1, थाना कबीर नगर और नवजोत सिंह भामरा 20 वर्ष निवासी आरडीए कॉलोनी, कबीर नगर को गिरफ्तार किया है।


तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने उनसे घटना में प्रयुक्त बाइक और लूटी गई रकम का हिस्सा बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह संगठित लूट की योजना थी, जिसे बारीकी से प्लान कर अंजाम दिया गया। पांच अन्य फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीमें दबिश दे रही हैं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us