CG News : ट्रक से भिड़ंत में बाल-बाल बचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, जन्मदिन पर हुआ हादसा

- Rohit banchhor
- 01 Oct, 2025
हादसे के बावजूद मंत्री ने अपना शेड्यूल जारी रखा और कार्यक्रम में पहुंचे।
CG News : चिरमिरी। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बुधवार को एक भयानक सड़क दुर्घटना से बच निकले। जन्मदिन के जश्न में शामिल होने चिरमिरी जा रहे मंत्री की कार अचानक ट्रक से टकरा गई, लेकिन सौभाग्य से वे और उनके साथी सुरक्षित रहे।
बता दें कि घटना चिरमिरी के छठ घाट इलाके में मंगलम होटल के पास घटी। मंत्री अपनी फॉर्च्यूनर कार से कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ रहे थे, तभी मोड़ पर सामने आए ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। तेज आवाज के साथ कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे आसपास हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन को टर्न लेते समय ट्रक अचानक आ गया, जिससे टक्कर टालना मुश्किल हो गया। मंत्री और उनके सुरक्षा कर्मी चोट से बच गए, लेकिन कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे के बावजूद मंत्री ने अपना शेड्यूल जारी रखा और कार्यक्रम में पहुंचे।