CG News : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते एएसआई सहित दो गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 17 Oct, 2025
इस मामले ने कोरिया जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की सख्त कार्रवाई की छवि को और मजबूत किया है।
CG News : कोरिया। जिले में एसीबी ने थाना पटना के ए.एस.आई. विवेचक पी. टोप्पो और उसके सहयोगी राजू कुमार देवांगन को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मो. शाह खान, निवासी ग्राम खोड़, तहसील पटना, द्वारा की गई शिकायत के आधार पर हुई। प्रार्थी की बेटी आशिया नाज को एक मोटरसाइकिल हादसे में चोट आई थी और आरोपी अश्वनी कुमार उर्फ पिन्टू ने दुर्घटना का कारण बनाया था।
शिकायत के अनुसार, पी. टोप्पो ने आरोपी से अंतिम रिपोर्ट तैयार कराने और बेटी के इलाज का खर्च दिलवाने के नाम पर 10,000 रुपए की रिश्वत मांगी। प्रार्थी ने रिश्वत देने से इनकार किया और आरोपी को रंगे हाथ पकड़वाने का निर्णय लिया। जाँच में पता चला कि ए.एस.आई. ने रिश्वत की मांग बढ़ाकर 15,000 रुपए कर दी थी और 3,000 रुपए एडवांस ले लिए थे।
17 अक्टूबर 2025 को ट्रेप के दौरान प्रार्थी द्वारा भेजी गई राशि लेते समय दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ धारा 7 एवं 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस मामले ने कोरिया जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की सख्त कार्रवाई की छवि को और मजबूत किया है।