UP News : मेडिकल कॉलेज की पानी टंकी में मिला युवक का सड़ा-गला शव, हत्या की आशंका

UP News : देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की पांचवीं मंजिल पर बनी पानी की टंकी से एक युवक का सड़ा हुआ शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने हत्या कर शव को टंकी में फेंके जाने की आशंका जताई है। शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
UP News : बदबू ने खोला राज मेडिकल कॉलेज की पानी की टंकी से महिला वार्ड, पुरुष वार्ड और ओपीडी के शौचालयों में जलापूर्ति की जाती है। सोमवार शाम को पानी से तेज बदबू की शिकायत मिलने पर सफाई कर्मी टंकी की जांच के लिए पहुंचे। सीढ़ी लगाकर टंकी के अंदर देखने पर उन्हें एक युवक का शव दिखाई दिया।
कर्मचारियों ने तुरंत कॉलेज प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. एचके मिश्र, सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी, अन्य चिकित्सक और सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे। टंकी से पानी निकालकर शव को बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार, शव करीब 10 दिन से अधिक पुराना होने के कारण पूरी तरह सड़ चुका है, जिससे शिनाख्त में कठिनाई हो रही है।
UP News : पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम सीओ सिटी संजय रेड्डी ने बताया, पानी की टंकी से बरामद शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सटीक कारण स्पष्ट होगा। कोतवाली पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्ट्स की जांच शुरू कर दी है और टंकी तक शव पहुंचने के कारणों की तहकीकात कर रही है।