Breaking News
:

UP News : होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, छापे के दौरान दो विदेशी युवतियां खिड़की से कूदकर फरार, चार गिरफ्तार

UP News

UP News : वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। मामला कैंट थाना क्षेत्र के छावनी इलाके का है, जहां पुलिस ने बुधवार दोपहर एक होटल में छापा मारकर देह व्यापार का पर्दाफाश किया। इस दौरान दो विदेशी (संभावित रूप से रशियन) युवतियां खिड़की से कूदकर फरार हो गईं, जबकि चार अन्य युवतियों को गिरफ्तार किया गया।


UP News : कैसे हुआ खुलासा

डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार और एडीसीपी नीतू कादयान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोपहर करीब 2:30 बजे जेएचवी मॉल रोड के पीछे स्थित होटल ‘टाउन हाउस’ में छापा मारा। पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि इस होटल में विदेशी और बाहरी राज्यों की युवतियों से देह व्यापार कराया जा रहा है। छापेमारी के दौरान होटल के कमरों की तलाशी ली गई, जहां दिल्ली की एक और कोलकाता की तीन युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गईं। वहीं दो विदेशी युवतियों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। करीब एक घंटे तक दरवाजा नहीं खोलने पर जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कमरा खाली मिला।


UP News : खिड़की से कूदकर भागीं विदेशी युवतियां

बाद में सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि दोनों विदेशी युवतियां खिड़की से निकलकर पास की इमारत की छत पर कूद गईं और वहां से गली में उतरकर फरार हो गईं। माना जा रहा है कि दोनों रशियन नागरिक हैं। पुलिस ने अब उनकी पहचान और वीजा से जुड़ी जानकारी जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


UP News : होटल मालिक और मैनेजर पर कार्रवाई

पुलिस जांच में सामने आया कि होटल की इमारत सुमित शरीन की है, जिन्होंने होटल को दसमीत सिंह को एग्रीमेंट पर दिया था। इसके बाद दसमीत ने होटल अमन राय को किराए पर दिया, जिसने नाम बदलकर ‘टाउन हाउस’ कर दिया। बाद में अमन ने संचालन की जिम्मेदारी पीयूष जायसवाल को सौंपी, जिन्होंने गाजीपुर निवासी उमेश यादव को होटल मैनेजर बनाया। छापेमारी के दौरान मैनेजर उमेश यादव मौके से भाग निकला, जबकि अन्य स्टाफ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने एसीपी कैंट की तहरीर पर ट्रैवल डेस्क संचालक शिवम शर्मा समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


UP News : देह व्यापार के अंतरराज्यीय नेटवर्क की जांच शुरू

प्रारंभिक जांच में पुलिस को होटल से कई आपत्तिजनक वस्तुएं और दस्तावेज मिले हैं। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह अंतरराज्यीय और संभवतः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित हो सकता है। विदेशी युवतियों की पहचान, वीजा विवरण और उनके भारत आने के मकसद की जांच की जा रही है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us