Create your Account
UP News : मिनी कुंभ जैसा होगा गढ़मुक्तेश्वर मेला, सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा, दिए कड़े निर्देश
 
                                                                                                                        
                                								
								
									 
								
                            UP News : हापुड़। आस्था और श्रद्धा का प्रतीक गढ़मुक्तेश्वर मेला इस बार ‘मिनी कुंभ’ के रूप में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सुरक्षा, स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़े सभी इंतजाम समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। गढ़मुक्तेश्वर मेले का आयोजन इस वर्ष 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक किया जाएगा, जिसमें 40 से 45 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
UP News : सीएम योगी ने कहा कि गढ़मुक्तेश्वर मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि अनुशासन, श्रद्धा और स्वच्छता का संगम है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें, सीसीटीवी निगरानी, और रेस्क्यू बोट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए हर विभाग अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाए।
UP News : मुख्यमंत्री ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इस बार मेले में सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। गंगा तटों की सफाई और कचरा संग्रहण की व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी। साथ ही मेले में रासलीला, कृष्णलीला और लोकगायन जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिससे क्षेत्र की परंपरा और लोक संस्कृति की झलक श्रद्धालुओं को मिलेगी।
UP News : निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा पूजन किया और सदर बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह मेला धार्मिक आस्था के साथ-साथ संस्कृति, लोकजीवन और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देगा।
UP News : गढ़मुक्तेश्वर मेला कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला प्रदेश का प्रमुख धार्मिक आयोजन है। इस दौरान लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान कर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करते हैं। इस साल मेले में दीपों की जगमगाहट, लोककलाओं की छटा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद से भर देंगी।
Related Posts
More News:
- 1. UP Accident : ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक बच्ची सहित दो की मौत, कई घायल
- 2. Share Market: शेयर बाजार में तेजी, ऑल टाइम हाई के करीब पहुंचा निफ्टी, सेंसेक्स में 368 अंक का उछाल
- 3. Raipur City News: क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिविल लाइन थाने पहुंचा सिंधी समाज, FIR दर्ज
- 4. MP News : CM डॉ. मोहन यादव ने बच्चों को पिलाई पोलियो की 'जीवन रक्षक' बूंदें, 39 लाख मासूमों को बचाने का मेगा अभियान शुरू
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.


 
										 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
													 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															