CG News : 21 नक्सलियों ने AK-47 समेत अन्य हथियारों के साथ किया आत्मसमर्पण, रेड कारपेट बिछाकर किया गया स्वागत
CG News : कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान को बड़ी सफलता मिली है। जिले में सक्रिय रहे 21 नक्सलियों ने अपने हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। आत्मसमर्पण कार्यक्रम का आयोजन जंगलवार कॉलेज परिसर में किया गया, जहां आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज ने सभी नक्सलियों को संविधान की प्रति भेंट कर मुख्यधारा में शामिल होने पर शुभकामनाएं दीं।
CG News : आईजी सुंदरराज ने कहा कि सरकार और पुलिस अब नक्सल समस्या के समाधान के लिए नई रणनीति पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि अब मुठभेड़ के बजाय आत्मसमर्पण को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि नक्सली हिंसा छोड़कर समाज में सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें। पुलिस ने पहले ही साफ संदेश दिया था कि जो नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे, उनका स्वागत किया जाएगा, जबकि बाकी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
CG News : इस नई रणनीति के परिणाम भी अब दिखने लगे हैं। इसी महीने जगदलपुर में 208 नक्सलियों ने 109 हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया था, और अब कांकेर में दो एरिया कमेटियों से जुड़े 21 नक्सलियों ने 18 हथियार पुलिस को सौंप दिए हैं। इनमें एके-47 समेत कई देशी और आधुनिक हथियार शामिल हैं।
CG News : आईजी सुंदरराज ने बताया कि कभी नक्सल संगठन की पोलित ब्यूरो और सेंट्रल कमेटी में 45 सदस्य होते थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर केवल 6 से 7 रह गई है। उन्होंने दक्षिण बस्तर के जंगलों में छिपे अन्य नक्सलियों से भी अपील की कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण करें और शांति एवं विकास के मार्ग पर आगे बढ़ें, अन्यथा सुरक्षा बल की कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

