Breaking News
Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो को लेकर बड़ी खबर, CM रेखा गुप्ता का ऐलान, इन तीन स्टेशनों के बदलेंगे नाम
Mahakaal Darshan: काल भैरव अष्टमी पर अपने दिन की शुरुआत करें बाबा महाकाल के दर्शन के साथ, देखें Live
Create your Account
MP News : CM डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में 28.33 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन, कहा- आज के समय में युवाओं को टेक-फ्रेंडली होना पड़ेगा
MP News : जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को जबलपुर में महाकौशल स्वशासी अग्रणी महाविद्यालय के नए भवन का लोकार्पण किया और 28.33 करोड़ रुपये की लागत वाले चार प्रमुख विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। उन्होंने जबलपुर को संस्कृति, संस्कार और शिक्षा की त्रिवेणी बताते हुए कहा, “जहां हर दिशा में कौशल की नर्मदा बहती है, वही महाकौशल है।” CM ने कहा कि उनकी सरकार ने जबलपुर में पहली कैबिनेट आयोजित कर विकास की प्राथमिकताएं तय की थीं और प्रदेश का सबसे बड़ा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाकर व्यापार-व्यवसाय को नई गति दी है। मुख्यमंत्री ने महाकौशल ऑटोनॉमस कॉलेज के सभागार में आयोजित समारोह में कहा कि स्कूल-कॉलेज केवल डिग्री देने की फैक्ट्री न बनें, बल्कि शिक्षा के मंदिर बनें। रोजगारपरक शिक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश के लाखों युवाओं ने स्टार्टअप शुरू किए, जो समाज और अर्थव्यवस्था को नई दिशा दे रहे हैं। उन्होंने स्व. ईश्वर दास रोहाणी को श्रद्धांजलि दी और उनके पुत्र, कैंट विधायक अशोक रोहाणी की जनसेवा की सराहना की।
MP News : 28.33 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
CM ने 23.28 करोड़ रुपये की लागत से दो विकास कार्यों का लोकार्पण किया, जिसमें 13.38 करोड़ की लागत से बना PM एक्सीलेंस शासकीय महाकौशल स्वशासी महाविद्यालय का नया भवन शामिल है। इस चार मंजिला भवन में 19 अत्याधुनिक कक्षाएं, प्रयोगशालाएं, स्टाफ रूम, कॉमन रूम, दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं, पर्यावरण अनुकूल निर्माण और डिजिटल शिक्षण व्यवस्था है। इसके अलावा, 10 करोड़ रुपये से शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के नए भवन और उन्नयन कार्यों का भी लोकार्पण हुआ। साथ ही, 4.95 करोड़ रुपये की लागत से दो परियोजनाओं का भूमिपूजन किया गया, जिसमें PM उषा परियोजना के तहत 1.95 करोड़ से महाकौशल महाविद्यालय का नया भवन और 3 करोड़ से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आवास गृहों का निर्माण शामिल है।
MP News : जनजातीय हितों के लिए ऐतिहासिक कदम
CM ने कहा कि सरकार ने जनजातीय समुदायों के हित में कोदो-कुटकी के उपार्जन का फैसला लिया है। कोदो 2500 रुपये और कुटकी 3500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जाएगी। साथ ही, शून्य ब्याज दर पर फसल ऋण की सुविधा भी जारी रहेगी। उन्होंने रानी दुर्गावती, रानी अवंतिबाई, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह का स्मरण कर महाकौशल की ऐतिहासिकता को रेखांकित किया। MP News : मेधावियों और समाजसेवियों का सम्मान मुख्यमंत्री ने 22 मेधावी छात्रों, 5 शिक्षकों, 13 समाजसेवियों, 3 संस्थाओं, 5 प्रेरक महिलाओं, 6 खिलाड़ियों और 5 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों से कहा, “यह सम्मान दायित्व है। आप विकसित मध्य प्रदेश का आधार बनें।” उन्होंने युवाओं को AI, मशीन लर्निंग, क्लाउड कंप्यूटिंग और बिग डेटा जैसी भविष्य की स्किल्स सीखने का आह्वान किया।
MP News : स्टार्टअप और रोजगार के लिए प्रोत्साहन
CM ने स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन और सीखो-कमाओ योजना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार युवाओं की गार्जियन है। “खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए आइडिया लाइए, फंड ले जाइए।” इनोवेशन हब, स्टार्टअप पॉलिसी और इन्क्यूबेशन नेटवर्क के जरिए मध्य प्रदेश स्टार्टअप क्रांति में अहम भूमिका निभा रहा है।
MP News : रोड शो में जबलपुरवासियों का जोश
कार्यक्रम से पहले CM का गजमाला पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए कोचिंग पोस्ट का विमोचन किया। खुले वाहन में रोड शो के दौरान नागरिकों ने पुष्पमालाओं और पुष्पवर्षा से उनका अभिनंदन किया। कैंट विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि CM ने उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए महाकौशल कॉलेज के लिए 14 करोड़ स्वीकृत किए थे, और अब मुख्यमंत्री के रूप में इसका लोकार्पण कर जबलपुर को नई सौगात दी। समारोह में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, विधायक, जनप्रतिनिधि और विद्यार्थी उपस्थित थे।
Related Posts
More News:
- 1. Elephant Attack : हाथियों ने पहले मजदूर की टांगें तोड़ी, फिर गुस्सा कम नहीं हुआ तो रौंदकर मार डाला
- 2. CG Breaking : ED की बड़ी कार्रवाई, चैतन्य बघेल की 61 करोड़ की संपत्ति कुर्क, अब तक 276 करोड़ की संपत्ति पर चला शिकंजा
- 3. Richa Ghosh: वर्ल्डकप चैंपियन ऋचा घोष बनीं बंगाल पुलिस की डीएसपी, ममता बनर्जी ने सौंपा नियुक्ति पत्र और बंगभूषण सम्मान
- 4. CG News: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर सीएम साय ने छत्तीसगढ़ महतारी को किया नमन: प्रदेश की खुशहाली और विकास की कामना
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

