Breaking News
Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो को लेकर बड़ी खबर, CM रेखा गुप्ता का ऐलान, इन तीन स्टेशनों के बदलेंगे नाम
Mahakaal Darshan: काल भैरव अष्टमी पर अपने दिन की शुरुआत करें बाबा महाकाल के दर्शन के साथ, देखें Live
Create your Account
UP News : काशी की देव दीपावली बने भारत की सांस्कृतिक आत्मा और आध्यात्मिक चेतना का विश्व संदेश : सीएम योगी
UP News : लखनऊ/वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में वाराणसी में 5 नवंबर को होने वाली देव दीपावली 2025 की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि देव दीपावली काशी की सनातन परंपरा, गंगा आराधना और लोकआस्था का अद्वितीय संगम है। यह पर्व भारत की उस अनादि परंपरा का सजीव प्रतीक है, जहां दीप केवल प्रकाश नहीं बल्कि धर्म, कर्तव्य और राष्ट्रभाव के प्रतीक हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देव दीपावली का आयोजन ऐसा हो कि यह भारत की सांस्कृतिक आत्मा और आध्यात्मिक चेतना का विश्व संदेश बन सके।
UP News : सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 1 से 4 नवंबर तक आयोजित गंगा महोत्सव और 5 नवंबर की देव दीपावली के लिए सभी तैयारियां समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता की हों। उन्होंने कहा कि घाटों की प्रकाश सज्जा, दीपदान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और जनसहभागिता की व्यवस्थाएं श्रद्धा, अनुशासन और सौंदर्य का सुंदर संतुलन प्रदर्शित करें। गंगा तट पर दीपदान का दृश्य श्रद्धा और अनुशासन की मिसाल बने।
UP News : मुख्यमंत्री ने सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या बाधा न हो। पर्यटन, नगर निगम, पुलिस, संस्कृति, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, विद्युत और स्वास्थ्य विभागों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है।
UP News : सीएम योगी ने घाटों पर स्मार्ट लाइटिंग, आकर्षक फ्लोरल डेकोरेशन, थीम आधारित इंस्टालेशन और ड्रोन व सीसीटीवी मॉनिटरिंग की समुचित व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि घाटों, गलियों और मुख्य मार्गों की सफाई और सजावट पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा प्रत्येक घाट पर पर्याप्त सफाईकर्मी तैनात रहें।
UP News : मुख्यमंत्री ने कहा कि कंट्रोल रूम 24×7 सक्रिय रहे और कमांड सेंटर से सीसीटीवी फीड की लगातार निगरानी की जाए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त शौचालय, पेयजल, चिकित्सा सहायता और प्राथमिक उपचार केंद्र स्थापित किए जाएं। घाटों के पास आपातकालीन नौका और एम्बुलेंस सेवाएं उपलब्ध रहें। नाविकों को लाइफ जैकेट, पंजीकरण टैग और तय रूट की जानकारी दी जाए ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
UP News : योगी आदित्यनाथ ने नमो घाट, राजघाट, दशाश्वमेध घाट और राजेंद्र प्रसाद घाट सहित सभी प्रमुख घाटों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नाविक समुदाय काशी की परंपरा का अभिन्न हिस्सा है और उनका उत्साह देव दीपावली की गरिमा को और बढ़ाता है। प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि उन्हें आवश्यक सहयोग मिले और श्रद्धालुओं को सुरक्षित नौका सेवाएं प्राप्त हों।
UP News : बैठक में जानकारी दी गई कि चेत सिंह घाट पर 25 मिनट की प्रोजेक्शन सहित प्रतिदिन तीन बार लेज़र शो आयोजित किया जाएगा। काशी विश्वनाथ घाट और चेत सिंह घाट के बीच रेत पर सैंड आर्ट इंस्टालेशन लगाए जाएंगे। इसके अलावा, काशी विश्वनाथ धाम के सामने ग्रीन आतिशबाजी, लेज़र शो और संगीत कार्यक्रम के साथ 10 मिनट का ग्रीन फायरक्रैकर शो होगा।
UP News : मुख्यमंत्री ने कहा कि देव दीपावली का आयोजन ‘क्लीन काशी, ग्रीन काशी, डिवाइन काशी’ की भावना को साकार करने वाला हो। घाटों से गलियों तक स्वच्छता, सुगमता और रोशनी बनी रहे। उन्होंने यातायात प्रबंधन, पार्किंग, बैरिकेडिंग, शटल सेवाओं, बिजली आपूर्ति और चिकित्सा सेवाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए ताकि किसी क्षेत्र में जाम या अव्यवस्था न हो।
UP News : उन्होंने यह भी कहा कि गंगा तटों पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों, विद्यालयों, स्वयंसेवी संस्थाओं, महिला समूहों और धर्माचार्यों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाए। सीएम योगी ने कहा “काशी का यह पर्व केवल धार्मिक नहीं, बल्कि आस्था, अनुशासन और आत्मबल का उत्सव है। काशी आने वाले श्रद्धालु यहाँ की पवित्रता और व्यवस्था देखकर ‘अतिथि देवो भवः’ की भारतीय परंपरा का अनुभव करें।”
Related Posts
More News:
- 1. Women World Cup Final: भारत की पहली जीत से गदगद हुआ BCCI; टीम और सहयोगी स्टाफ को मिलेगी इतने करोड़ की प्राइज मनी
- 2. UP News : राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में मेधावियों का सम्मान, सीएम योगी और सीजेआई सूर्यकांत रहे मुख्य अतिथि
- 3. MP Crime : दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, दंपति की हत्यारे निकले भतीजे और नाती, दोनों गिरफ्तार
- 4. CG Accident : कैप्सूल वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, छात्र की मौके पर मौत, ग्रामीणों ने शव रखकर किया चक्काजाम
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

