MP News : माखनलाल विश्वविद्यालय में बड़ा हादसा, तीसरी मंजिल से गिरा छात्र, हालत गंभीर
- Rohit banchhor
- 30 Oct, 2025
फिलहाल पुलिस आत्महत्या और साजिश दोनों एंगल से मामले की जांच में जुटी है।
MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में एक बड़ा हादसा हो गया। विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग का एक छात्र तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कैंपस में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, घायल छात्र रायसेन जिले का निवासी है। हादसे के तुरंत बाद साथी छात्रों ने उसे गंभीर हालत में हजेला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना रातीबड़ थाना क्षेत्र की है।
पुलिस ने बताया कि छात्र ने छलांग लगाई या वह दुर्घटनावश गिरा, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या और साजिश दोनों एंगल से मामले की जांच में जुटी है।

