UP News : अवैध पटाखा गोदाम में जोरदार विस्फोट, छत ढहने से एक की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

UP News : एटा। रोशनी के त्योहार दीवाली से पहले एटा जिले में एक भीषण हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। बागवाला थाना क्षेत्र के कानपुर गांव में स्थित एक अवैध पटाखा गोदाम में जोरदार विस्फोट हो गया। धमाका इतना भयावह था कि पूरे गोदाम की छत भरभराकर गिर गई। मलबे में दबकर एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। मौके पर चारों ओर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया। अब तक एक शव और एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को मलबे से निकाला गया है। घायल को वीरांगना अवंतीबाई जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, गोदाम का संचालन रहीश खान नाम का व्यक्ति कर रहा था, जिसके पास पटाखे बेचने या भंडारण का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। बताया जा रहा है कि दीवाली से पहले पटाखों का अवैध भंडारण किया जा रहा था। अचानक हुए विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया और देखते ही देखते गोदाम मलबे में तब्दील हो गया। वहीं राहत-बचाव दल की टीमें लगातार मलबा हटाने का काम कर रही हैं।
एसपी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा “फिलहाल प्राथमिक जांच में यह अवैध पटाखा भंडारण का मामला लग रहा है। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। मलबा पूरी तरह हटने के बाद ही हताहतों की सटीक संख्या पता चल सकेगी।”