Create your Account
PKL 2025 Final: प्रो कबड्डी लीग 2025 का फाइनल: दबंग दिल्ली बनाम पुनेरी पलटन, खिताबी जंग आज शाम 8 बजे से
 
                                                                                                                        
                                								
								
									 
								
                            PKL 2025 Final: नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग 2025 का रोमांच अब अपने चरम पर है। आज, 31 अक्टूबर को दिल्ली के त्यागराज इंडोर स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जहां दबंग दिल्ली और पुनेरी पलटन खिताब के लिए आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा। दर्शक इस महामुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे, जबकि डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।
PKL 2025 Final: फाइनल से पहले का सफर
दोनों टीमों ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है। दिल्ली की कमान आशू मलिक के हाथों में है, जबकि पुनेरी पलटन का नेतृत्व असलम इनामदार कर रहे हैं। दोनों ही कप्तान ने पूरे सीजन अपनी टीमों को मजबूती और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ाया है। दिल्ली और पुनेरी पलटन इस सीजन में तीन बार आमने-सामने आ चुकी हैं जिनमें दो मुकाबले दिल्ली ने जीते, जबकि एक में पुनेरी पलटन विजयी रही। हर मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली, और अब फाइनल में एक बार फिर रोमांच चरम पर रहने वाला है।
PKL 2025 Final: खिताब का इतिहास
दोनों टीमों ने अब तक एक-एक बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीता है। दबंग दिल्ली ने 2021-22 में पटना पाइरेट्स को हराकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की थी। पुनेरी पलटन ने 2023-24 में हरियाणा स्टीलर्स को फाइनल में मात दी थी। इस बार दोनों के पास दूसरा खिताब जीतकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।
PKL 2025 Final: दिल्ली को मिलेगा घरेलू समर्थन
दिल्ली के लिए यह मुकाबला खास मायने रखता है, क्योंकि यह फाइनल उनके घरेलू मैदान पर खेला जा रहा है। घरेलू दर्शकों का जोश और समर्थन टीम को अतिरिक्त ऊर्जा देगा। दिल्ली के पास फजल अत्राचली, सौरभ नंदल और आशू मलिक जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिनकी डिफेंस और रेडिंग स्किल्स पूरे सीजन में बेहतरीन रही हैं। वहीं पुनेरी पलटन की ताकत उनके संतुलित संयोजन में है कप्तान असलम इनामदार के साथ मोहम्मद इस्माईल नबीबख्श और अंकुश रेडिंग में विरोधियों को परेशान कर सकते हैं।
PKL 2025 Final: मुकाबले की संभावनाएं
दोनों टीमों ने इस सीजन में 13-13 मैच जीते हैं और 26-26 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में रही हैं। इसीलिए फाइनल मुकाबला पूरी तरह बराबरी का माना जा रहा है। दर्शकों को एक क्लासिक कबड्डी फाइनल देखने को मिलेगा, जहां हर रेड, हर टैकल और हर पॉइंट का महत्व होगा।
Related Posts
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.


 
										 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
													 
															 
															 
															 
															 
															 
															