MP Accident : तेज रफ्तार बाइक धान से लदे ट्रैक्टर से टकराई, दो युवकों की मौत, गांव में छाया मातम
MP Accident : शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। सीधी थाना क्षेत्र के पतरिया पंचायत अंतर्गत दोहा डोमहार गांव में धान से भरे ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान विश्वनाथ गोंड और रामराज सीज गोंड के रूप में हुई है। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक्टर खेतों से धान की बोरियां लेकर लौट रहा था। इस दौरान अचानक सड़क पर संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर पलट गया और पूरी सड़क पर धान की बोरियां बिखर गईं। तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर और धान के ढेर से जा टकराई, जिससे दोनों सवार बुरी तरह घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सीधी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक जब्त कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

