MP Crime : डबल मर्डर से फैली सनसनी, छोटे भाई ने की बड़े भाई-भाभी की बेरहमी से हत्या
MP Crime : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में शुक्रवार को हुए एक दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया। प्रॉपर्टी विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई और भाभी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वारदात घमापुर थाना क्षेत्र के बल्दीकोरी की दफाई इलाके में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी बबलू चौधरी का अपने बड़े भाई संजय चौधरी के साथ संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। गुरुवार रात विवाद फिर बढ़ गया, जिसके बाद गुस्से में बबलू ने घर में रखे धारदार हथियार से दोनों पर हमला कर दिया। हमले में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खून से सने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बबलू चौधरी की तलाश शुरू कर दी है, जो वारदात के बाद फरार है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद कई महीनों से चल रहा था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह विवाद इतना खौफनाक रूप ले लेगा। फिलहाल पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

