MP News : आंख फोड़ू कार्बाइड गन’ से 144 से ज्यादा घायल, 10 बच्चों की गई आंखें, एफआईआर दर्ज
MP News : भोपाल। दीपावली के दौरान खुशी मातम में बदलती जा रही है। राजधानी भोपाल में ‘आंख फोड़ू कार्बाइड गन’ के इस्तेमाल से हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक 144 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं, जिनमें कई बच्चों की आंखों की रोशनी जा चुकी है। कई पीड़ित हमीदिया अस्पताल और निजी क्लीनिकों में भर्ती हैं। लगातार बढ़ती घटनाओं के बाद अब जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है।
शुक्रवार को भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दीवाली के दौरान कार्बाइड गन फटने से 10 बच्चों की आंखों में गंभीर चोटें आईं, जबकि 15 मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर सभी घायलों के इलाज की पूरी जिम्मेदारी सरकार ने उठाई है। कलेक्टर ने बताया कि सीएमएचओ भोपाल को इलाज और मॉनिटरिंग के स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस से मरीजों को अन्य शहरों के अस्पतालों में भेजने की तैयारी भी की जा रही है। प्रशासन ने विस्फोटक अधिनियम के तहत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही, कार्बाइड गन की बिक्री और खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर सिंह ने यह भी कहा कि अब ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर भी निगरानी रखी जा रही है। यदि किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इस गन की बिक्री या विज्ञापन के सबूत मिले, तो संबंधित कंपनियों को तुरंत बिक्री रोकने के निर्देश जारी किए जाएंगे।

