UP Accident : स्कूल वैन और स्कूटी की आमने-सामने हुई भिड़ंत, दादी-पोती की मौत
- Rohit banchhor
- 24 Oct, 2025
घटनास्थल का निरीक्षण किया और दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं।
UP Accident : झांसी। तेज रफ्तार ने एक बार फिर दो जिंदगियों को छीन लिया। चिरगांव थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में शुक्रवार सुबह स्कूटी और स्कूल वैन की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में दादी और पोती की मौके पर मौत हो गई, जबकि वैन चालक और एक 7 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूटी सवार दादी-पोती बाजार की ओर जा रही थीं, तभी सामने से आ रही स्कूल वैन अचानक अनियंत्रित होकर स्कूटी से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन खाई में जा गिरी और स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकाला।
सूचना पर पहुंची चिरगांव पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायलों को एंबुलेंस से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। एसडीएम अवनीश तिवारी और सीओ चिरगांव ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं।

