CG Crime : मां ने बेटी का गला दबाया, फिर फांसी लगाकर दी जान, मासूम बेटा हुआ अनाथ

- Rohit banchhor
- 18 Oct, 2025
लाशों को पीएम के लिए भेज दिया गया है, और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के इंतजार में है।
CG Crime : बालोद। दीवाली की धूम में डूबे छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। धनतेरस के पावन अवसर पर शिकारी पारा इलाके के एक घर में मां-बेटी की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को शक है कि मानसिक रूप से परेशान महिला ने पहले अपनी 10 साल की बेटी का गला दबाकर हत्या की, फिर खुद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। इस हादसे में अब 13 साल का बेटा अनाथ हो गया है, जो घटना के वक्त दूसरे कमरे में सो रहा था।
बता दें कि मृतिका महिला का नाम निकिता पडौती 35 वर्ष है। निकिता के पति, जो बालोद पुलिस में कांस्टेबल थे, की डेढ़ साल पहले एक सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी थी। इसके बाद से निकिता मानसिक रूप से अस्थिर रहने लगी थीं। पड़ोसियों के मुताबिक, वह अक्सर उदास रहतीं और परिवार की आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं। शुक्रवार रात को निकिता ने अपने 13 साल के बेटे को दूसरे कमरे में सुला दिया था।
शनिवार सुबह जब बच्चा उठा, तो मुख्य कमरे में भयानक मंजर देखकर चीख पड़ा। मां फांसी के फंदे पर लटकी हुई थीं, जबकि बगल में उसकी छोटी बहन की लाश पड़ी थी। सूचना मिलते ही बालोद थाने की टीम मौके पर पहुंची। एसपी बालोद, तहसीलदार, फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल का मुआयना किया।
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे डबल मर्डर-सुसाइड का मामला माना है। महिला ने पहले बच्ची का गला दबाया, फिर खुद को फंदे पर लटका लिया। कोई बाहरी हस्तक्षेप के निशान नहीं मिले, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया। लाशों को पीएम के लिए भेज दिया गया है, और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के इंतजार में है।