Raas Garba 2025: सनातन संस्कृति का महा उत्सव, रास गरबा-2025 शामिल होने का सुनहरा मौका… जल्दी आइये ओमाया गार्डन रिज़ॉर्ट…

Raas Garba 2025: रायपुर। एशियन न्यूज और न्यूजप्लस 21 द्वारा आयोजित मध्य भारत का सबसे भव्य ‘रास गरबा-2025’ महोत्सव ओमाया गार्डन रिज़ॉर्ट में हो रहा है। इस उत्सव ने पूरे रायपुर को सनातन परंपरा में डूबा दिया है। पहले और दूसरे दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा की भक्ति में डूबे और गरबा-डांडिया की धुनों पर थिरके। भक्ति गीतों ने पूरे माहौल को आध्यात्मिक उत्साह और उमंग से सराबोर कर दिया। 29 सितंबर को कार्यक्रम का आखिरी दिन है। सनातन संस्कृति और रास गरबा के उत्सव का साक्षी बनने आप भी बिना देर किए ओमाया गार्डन रिज़ॉर्ट पहुंच जाएं।
Raas Garba 2025: इन जगहों से लें फ्री एंट्री पासेस राजधानी रायपुर के ओमाया गार्डन रिज़ॉर्ट में महा रास गरबा-2025 की धूम मची है। मध्य भारत का सबसे भव्य ‘रास गरबा महोत्सव का हिस्सा बनने भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं की डिमांड पर और फ्री पास प्रिंट करवाए गए हैं, जिसे आप एशियन न्यूज और न्यूजप्लस 21 के दफ्तर से प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम स्थल ओमाया गार्डन रिज़ॉर्ट के प्रवेश द्वार पर भी आपको निःशुल्क पास मिलेंगे। देर न करें एशियन न्यूज़ एवं न्यूज़ प्लस 21 के ऑफिस से पासेस ले जाएं।
Raas Garba 2025: उत्सव के साथ बम्पर उपहार भी मध्य भारत के इस सबसे भव्य रास गरबा उत्सव में सनातन परंपरा और संस्कृति से जुड़ने के साथ उपहारों की बौछार भी हो रही है। पहले और दूसरे दिन श्रद्धालुओं को उपहार दिए गए, जिसने सबका मन मोह लिया। 29 सितंबर को कार्यक्रम के समापन पर 5 से 21 हजार रुपये नकद और आकर्षक पुरकार दिए जाएंगे। कार्यक्रम में शामिल होने की खुशी के साथ शानदार उपहारों ने इस रास गरबा उत्सव को ऐतिहासिक बना दिया।