Share Market: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार; सेंसेक्स 61 अंक टूटा

Share Market: नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 61.52 अंक (0.08%) गिरकर 80,364.94 और निफ्टी 19.80 अंक (0.08%) घटकर 24,634.90 पर बंद हुआ। यह लगातार सातवां कारोबारी दिन था जब दोनों सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और आरबीआई की आगामी ब्याज दर घोषणा से पहले अनिश्चितता के कारण बैंकिंग शेयरों पर दबाव रहा। रुपया भी सात पैसे कमजोर होकर 88.79 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ।
Share Market: सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, और इंफोसिस जैसे शेयरों में गिरावट देखी गई, जबकि टाइटन, एसबीआई, और ट्रेंट ने बढ़त हासिल की। वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड 1.25% गिरकर 69.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के विनोद नायर ने बताया कि विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में अस्पष्टता ने बाजार को सतर्क कर दिया है। एफआईआई ने शुक्रवार को 5,687.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 5,843.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। निवेशक अब आरबीआई के फैसले और वैश्विक संकेतों पर नजर बनाए हुए हैं।