Raipur City Crime : नाबालिग प्रेमिका ने धारदार हथियार से प्रेमी की हत्या कर लॉज में छोड़ी लाश, फिर किया सरेंडर

Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर के स्टेशन रोड स्थित एवन लॉज में हुई एक सनसनीखेज वारदात ने शहर को दहला दिया है। यहाँ एक 16 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका ने अपने प्रेमी की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को कमरे में छोड़कर फरार हो गई। बाद में लड़की ने खुद अपनी मां को घटना की जानकारी दी और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान मोहम्मद सद्दाम के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और फिलहाल बिलासपुर में रह रहा था। वहीं नाबालिग युवती भी बिलासपुर की रहने वाली है। दोनों 27 सितंबर को लॉज में ठहरे थे। बताया जाता है कि किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद युवती ने धारदार हथियार से प्रेमी पर वार कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी।
हत्या के बाद युवती ने कमरे की चाबी रेलवे ट्रैक पर फेंक दी और मृतक का मोबाइल साथ लेकर घर पहुंची। उसने मां को पूरी घटना बताई और दोनों ने मिलकर बिलासपुर पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। नाबालिग से पूछताछ जारी है ताकि हत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके।