MP News : सरकारी आवास में महिला पटवारी की फंदे पर झूलती मिली लाश, 8 वर्षीय बेटे ने दी मौत की खबर

- Rohit banchhor
- 29 Sep, 2025
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम और जांच के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।
MP News : पिपरिया/बनखेडी। मध्यप्रदेश के बनखेडी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहाँ पटवारी शिखा शर्मा ने अपने सरकारी आवास में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना सोमवार दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है। इस दौरान उनका दो वर्षीय बेटा घर में मौजूद था और मासूम घटना से पूरी तरह अनजान मोबाइल से खेलता रहा।
बता दें कि शिखा शर्मा कलकुही पांजरा हल्के में पदस्थ थीं और उनका हेडक्वार्टर बनखेडी था। हादसे का सबसे हृदयविदारक पहलू यह रहा कि शिखा का 8 वर्षीय बेटा, जो स्थानीय कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ता है, जब स्कूल से बाहर आया और अपनी मां को नहीं देखा तो पैदल ही घर पहुंच गया। घर आकर उसने मां को फंदे पर लटकते देखा और तुरंत पड़ोसियों, मौसी और परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर को सील कर दिया। शिखा शर्मा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल, बच्चों को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम और जांच के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।