Breaking News
:

Raas Garba 2025: QR Code Scan कर अपनी तस्वीर पाए, Subscribe और Free Pass स्कैनिंग भी दिलाएंगे आपको शानदार उपहार... जल्दी आइये ओमाया गार्डन...

Raas Garba 2025

Raas Garba 2025: रायपुर। एशियन न्यूज और न्यूजप्लस 21 द्वारा आयोजित मध्य भारत का सबसे भव्य रास गरबा महोत्सव में सोशल मीडिया की सक्रियता भी आपको उपहार देने जा रही है। QR Code Scan करके आप अपनी तस्वीर भी प्राप्त कर सकते हैं। चैनल Subscribe और Free Pass स्कैनिंग भी आपको उपहार दिलाएगा। कार्यक्रम का आज अंतिम दिन है और इस महा उत्सव का हिस्सा बनने आप भी ओमाया गार्डन जल्दी से पहुंच जाए और अपना स्थान सुरक्षित कर लें।


तस्वीरें डाउनलोड करने के लिए QR Code स्कैन करें -




Raas Garba 2025: बता दें कि एशियन न्यूज और न्यूजप्लस 21 द्वारा मध्य भारत का सबसे भव्य 'रास गरबा-2025' महोत्सव का आयोजन ओमाया गार्डन रिज़ॉर्ट में हो रहा है। इस नवरात्रि उत्सव ने पूरे रायपुर को सनातन परंपरा में डूबा दिया है। पहले और दूसरे दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा की भक्ति में डूबे और गरबा-डांडिया की धुनों पर थिरके। भक्ति गीतों ने पूरे माहौल को आध्यात्मिक उत्साह और उमंग से सराबोर कर दिया। 29 सितंबर को महा उत्सव का अंतिम दिन है।

Raas Garba 2025:
यातायात नियमों का पालन करें बता दें कि रास गरबा-2025 का उत्साह चरम पर है। तीसरे दिन भी भारी भीड़ पहुंचने की संभावना है। एशियन न्यूज और न्यूजप्लस 21 के सीएमडी सुबोध सिंघानिया ने कहा कि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें और वाहनों को पार्किंग स्थल में ही रखें। पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक कंट्रोल करने व्यवस्था भी बनाई है। मार्ग को वन-वे कर दिया है। श्रद्धालुओं को ओमाया गार्डन पहुंचने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us