CG News: रायपुर की पहली महिला विधायक रजनी ताई उपासने को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

CG News: रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को राजधानी रायपुर के पुलिस लाइन स्थित स्वर्गीय रजनी ताई उपासने के निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। रजनी ताई रायपुर की पहली महिला विधायक और समाजसेवी थीं। मुख्यमंत्री ने उनके सामाजिक और राजनीतिक योगदानों को याद करते हुए कहा कि उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी।
CG News: इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, संतोष शर्मा, जगदीश उपासने सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। रजनी ताई के निधन से रायपुर में शोक की लहर है।