Breaking News
:

CG News : छत्तीसगढ़ में सतत विकास लक्ष्य प्रगति रिपोर्ट 2024 जारी, CM साय ने कहा- 2030 के लक्ष्य समय से पहले होंगे पूरे

CG News

CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को नवा रायपुर के मंत्रालय में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य नीति आयोग द्वारा तैयार की गई “सतत विकास लक्ष्य (SDG) राज्य एवं जिला प्रगति रिपोर्ट 2024” का विमोचन किया। इस अवसर पर मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य मौजूद रहे। यह रिपोर्ट वर्ष 2023-24 के आंकड़ों पर आधारित है, जो राज्य और जिला स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों (SDG) की दिशा में प्रगति का आकलन करती है।


CG News : प्रगति का आलम: स्कोर में सुधार


रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ का समग्र SDG स्कोर 2023 में 69 था, जो 2024 में बढ़कर 70 हो गया है। यह उपलब्धि राज्य की सतत विकास की दिशा में सकारात्मक प्रगति को दर्शाती है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने कहा, “यह रिपोर्ट इस बात का प्रमाण है कि राज्य और जिला स्तर पर किए जा रहे प्रयास सही दिशा में हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, ऊर्जा और लॉजिस्टिक जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देकर हम इन लक्ष्यों को और तेजी से प्राप्त करेंगे।”


CG News : नीति निर्माण में मार्गदर्शक बनेगी रिपोर्ट


योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह रिपोर्ट न केवल नीतियों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह जिला स्तर पर हो रहे कार्यों की स्पष्ट तस्वीर भी प्रस्तुत करती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह दस्तावेज आगामी वर्षों में नीतिगत निर्णयों और योजनाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मार्गदर्शक सिद्ध होगा।


CG News : जिला स्तर पर प्रदर्शन का आकलन


राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष और मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने बताया कि यह रिपोर्ट जिला स्तर पर SDG प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करती है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य प्रत्येक जिले को उनकी ताकत और चुनौतियों के आधार पर समर्थन और दिशा प्रदान करना है। हमें विश्वास है कि छत्तीसगढ़ जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर एक आदर्श राज्य के रूप में उभरेगा।” रिपोर्ट में 82 संकेतकों के आधार पर प्रत्येक जिले का स्कोर और रैंकिंग निर्धारित की गई है।


जिलों को चार श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है: एस्पिरेटर, परफॉर्मर, फ्रंट रनर और अचीवर। वर्ष 2024 में 28 जिले फ्रंट रनर श्रेणी में शामिल हुए, जबकि 5 जिले परफॉर्मर श्रेणी में रहे। धमतरी जिला लगातार दूसरे वर्ष अचीवर श्रेणी में अपनी स्थिति बरकरार रखने में सफल रहा। 12 जिलों ने अपने स्कोर में सुधार दर्ज किया, जबकि 10 जिलों ने अपने स्कोर को बनाए रखा।


CG News : उल्लेखनीय उपलब्धियां


रिपोर्ट के अनुसार, राज्य स्तर पर 16 सतत विकास लक्ष्यों के तहत 275 संकेतकों का मूल्यांकन किया गया, जिनमें से 40 संकेतकों ने 2024 तक ही अपने 2030 के लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। यह छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। अनुमान है कि अगले दो से तीन वर्षों में 83 और संकेतकों के लक्ष्य पूरे हो जाएंगे।


CG News : समारोह में उपस्थित गणमान्य


विमोचन समारोह में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव पी. दयानंद, मुकेश बंसल, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव अंकित आनंद, राज्य नीति आयोग के सदस्य सचिव आशीष भट्ट और सदस्य डॉ. के. सुब्रह्मण्यम उपस्थित थे।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us