MP News : स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप, जांच शुरू

- Rohit banchhor
- 09 Sep, 2025
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
MP News : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। अज्ञात शख्स ने स्कूल प्रबंधन को भेजे गए मेल में स्कूल परिसर में तीन जगहों पर बम प्लांट करने का दावा किया। इस घटना ने स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों और स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
पुलिस के अनुसार, गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल को 9 सितंबर 2025 की रात 3.18 बजे ‘नयनतारा आउटलुक’ नाम से एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें स्कूल में तीन स्थानों पर बम प्लांट करने की बात कही गई थी। स्कूल प्रबंधन ने सुबह 7 बजे मेल देखा और करीब 10 बजे पुलिस को सूचित किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए राऊ पुलिस, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) और डॉग स्क्वॉड की टीमें तुरंत केंट रोड स्थित स्कूल पहुंची। पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।
जोन-1 के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) आलोक शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में धमकी को फर्जी माना जा रहा है, लेकिन इसे गंभीरता से लिया गया है। स्कूल प्रबंधन ने सतर्कता बरतते हुए बच्चों को बीच में ही स्कूल बसों से घर भेज दिया, बिना अभिभावकों को तत्काल सूचित किए, ताकि अनावश्यक दहशत से बचा जा सके।