MP News : ऑपरेशन FAST के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 आरोपी गिरफ्तार, नकदी सहित अन्य दस्तावेज जब्त

MP News : देवास। देवास पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में "ऑपरेशन FAST" के तहत बड़ी सफलता की घोषणा की। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने बताया कि फर्जी सिम कार्ड और बैंक खातों के जरिए ऑनलाइन ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। इस कार्रवाई में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से ₹20,000 नकद, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए।
MP News : पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह के सदस्य आकाश ठाकुर, लखन पाल, आकाश ताडे, प्रतीक शर्मा, आशु पाठक और मयंक कांकर मिलकर ठगी का जाल बुन रहे थे। ये आरोपी फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर Saath Phere Collection और Kinjal Saree and Boutique नाम से इंस्टाग्राम पेज संचालित करते थे। इन पेजों पर महिलाओं के कपड़े और आभूषणों की बिक्री का लालच देकर ग्राहकों से ऑनलाइन भुगतान लिया जाता था, लेकिन ऑर्डर पूरा नहीं किया जाता था।
MP News : कोतवाली थाने में इस मामले में अपराध क्रमांक 663/2025 के तहत धारा 318(4), 316(2) बीएनएस और 66(ग) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि जांच अभी जारी है और अन्य संभावित ठगी के मामलों का भी पता लगाया जा रहा है।