JK: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

JK: कुलगाम (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डार जंगल में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किए गए तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, जबकि एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) घायल हो गया। घायल अधिकारी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
JK: कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ की विशेष कार्य बल (एसओजी) संयुक्त रूप से इस अभियान में शामिल हैं। दोनों पक्षों के बीच तेज गोलीबारी हुई। सुरक्षाबलों ने जंगल के पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है।
JK: भारतीय सेना ने पुष्टि की कि अभियान में एक आतंकवादी मारा गया है। क्षेत्र में अतिरिक्त आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते अभियान को और तेज कर दिया गया है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित क्षेत्रों में रहने की अपील की है। स्थिति पर सुरक्षाबल पूरी नजर रखे हुए हैं।