MP News : सीएम राइजिंग स्कूल के शिक्षक को 1 लाख घूस लेते लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

MP News : टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई निरंतर जारी है, लेकिन इसके बावजूद घूसखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला टीकमगढ़ जिले के पलेरा सीएम राइजिंग स्कूल का है, जहां सहायक शिक्षक कैलाश खरे को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
MP News : लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने यह कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, सहायक शिक्षक कैलाश खरे ने भृत्य शंकर कटारे से उसके निलंबन अवधि के बकाया वेतन को खाते में हस्तांतरित करवाने के बदले 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। शंकर कटारे की शिकायत पर लोकायुक्त ने जाल बिछाया और कैलाश खरे को रिश्वत लेते हुए मौके पर गिरफ्तार कर लिया।