Rajasthan News: खाटूश्यामजी में अतिक्रमण हटाने की तैयारी, सड़कों के चौड़ीकरण के लिए दुकानों-मकानों पर होगी कार्रवाई, मास्टर प्लान 2041 लागू

Rajasthan News: सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी मंदिर देश-विदेश में आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां हर महीने लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए आते हैं। मगर, मंदिर क्षेत्र की तंग गलियां और अतिक्रमण के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन और आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए मास्टर प्लान 2041 तैयार किया गया है, जिसके तहत अब कार्य शुरू हो चुका है।
Rajasthan News: सड़कों का चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने की योजना
मास्टर प्लान 2041 के अंतर्गत मंदिर क्षेत्र और आसपास की सड़कों को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए दुकानों और मकानों पर बने अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। नगर पालिका प्रशासन ने दुकानदारों और पट्टाधारकों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है कि वे अपने अस्थायी और स्थायी निर्माण स्वयं हटा लें।
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में 13 जून 2025 को हुई बैठक में मंदिर क्षेत्र में भीड़ और अव्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए सड़क चौड़ीकरण का फैसला लिया गया था। 14 जुलाई को नगर पालिका कार्यालय में इस संबंध में सुनवाई भी पूरी हो चुकी है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि मास्टर प्लान के अनुसार सड़क को 18 मीटर चौड़ा करना है, और पहले से ही 40 फीट (12 मीटर) चौड़ाई पर पट्टे जारी किए गए हैं।
Rajasthan News: पांच दिन का अल्टिमेटम
नगर पालिका ने अंतिम नोटिस जारी करते हुए कहा है कि जिन लोगों ने सड़क के दायरे में स्थायी या अस्थायी निर्माण किए हैं, वे पांच दिनों के भीतर इन्हें स्वयं हटा लें। ऐसा न करने पर प्रशासन खुद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा, और इससे होने वाला खर्च भी संबंधित अतिक्रमणकारी से वसूला जाएगा।
Rajasthan News: मास्टर प्लान 2041 का उद्देश्य
मास्टर प्लान 2041 का मुख्य लक्ष्य खाटूश्यामजी को श्रद्धालुओं के लिए अधिक सुगम और व्यवस्थित बनाना है। इसके तहत सड़कों का चौड़ीकरण, अलग पैदल मार्ग, रिंग रोड, और आधुनिक रेलवे स्टेशन जैसी सुविधाओं का विकास प्रस्तावित है। यह योजना धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए भी सुविधाजनक और आर्थिक रूप से लाभकारी होगी।