Donald Trump: यूएस ओपन 2025, ट्रंप की मौजूदगी के चलते देरी से शुरू हुआ मैच, दर्शकों ने की हूटिंग

US Open 2025: नई दिल्ली/न्यूयॉर्क: यूएस ओपन 2025 के पुरुष एकल फाइनल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी ने विवाद खड़ा कर दिया। स्पेन के कार्लोस अल्कारेज और इटली के यानिक सिनर के बीच आर्थर ऐश स्टेडियम में होने वाले इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले में ट्रंप के आगमन के कारण आधे घंटे से अधिक की देरी हुई, जिससे दर्शक खासे नाराज दिखे।
US Open 2025: ट्रंप के आने से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई, जिसके चलते भारी ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्याएं पैदा हुईं। कई दर्शकों को लंबी दूरी पैदल तय करनी पड़ी, और सेलिब्रिटी भी लाइन में खड़े दिखे। स्टेडियम में ट्रंप की मौजूदगी का कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ, लेकिन स्क्रीन पर उनका चेहरा दिखते ही दर्शकों ने हूटिंग शुरू कर दी। फैंस ने इसे अनावश्यक ड्रामा बताया, उनका कहना था कि वे टेनिस का रोमांच देखने आए थे, न कि राजनीतिक हंगामा।
US Open 2025: यूएस सीक्रेट सर्विस ने माना कि सुरक्षा इंतजामों के कारण देरी हुई और फैंस के धैर्य के लिए आभार जताया। ट्रंप ने मैच के बाद कहा कि उन्हें खेल देखने में मजा आया और दोनों खिलाड़ियों की प्रतिभा की सराहना की।