Breaking News
:

UP News : CM योगी ने बताया सरस्वती शिशु मंदिर का महत्व, शिक्षण संस्थान सिर्फ अक्षर ज्ञान तक सीमित नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का आधार

UP News

UP News : गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिक्षण संस्थान केवल अक्षर ज्ञान का माध्यम नहीं हैं, बल्कि ये बच्चों के सर्वांगीण विकास और राष्ट्र निर्माण की आधारशिला हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि शिक्षा में संस्कार, मूल्य, आदर्श, मातृभूमि के प्रति प्रेम और राष्ट्रीयता का भाव नहीं जागृत होता, तो वह शिक्षा नहीं, बल्कि कुशिक्षा और भटकाव है। सीएम योगी ने यह बात मंगलवार को गोरखपुर के बसहवा में सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के भूमि पूजन, शिलान्यास, पौधारोपण और पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान कही।


UP News : सरस्वती शिशु मंदिर: भारतीयता का प्रतीक


सीएम योगी ने कहा कि आजादी के बाद जब तत्कालीन सरकारें भारतीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा व्यवस्था स्थापित करने में असफल रहीं, तब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचारक नाना जी देशमुख ने 1952 में गोरखपुर के पक्कीबाग में पहला सरस्वती शिशु मंदिर स्थापित किया। उस समय केवल पांच छात्रों से शुरू हुआ यह अभियान आज देशभर में 12,000 से अधिक विद्यालयों तक फैल चुका है। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के तहत संचालित ये स्कूल भारतीयता, संस्कृति और परंपरा से ओतप्रोत शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इन संस्थानों से निकले छात्र न केवल समाज का नेतृत्व कर रहे हैं, बल्कि देश को विश्व गुरु बनाने की दिशा में योगदान दे रहे हैं।


UP News : समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत की नींव


मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की समृद्धि और आत्मनिर्भरता की शुरुआत शिक्षा से होती है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, जल संसाधन, कौशल विकास, रोजगार और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्र समग्र विकास के प्रमुख पैरामीटर हैं। सरस्वती शिशु मंदिर जैसे संस्थान इन सभी क्षेत्रों में योगदान देकर सुयोग्य नागरिक तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये विद्यालय बच्चों में राष्ट्रीयता का भाव जागृत कर उन्हें देश के प्रति कर्तव्यों के लिए प्रेरित करते हैं।


UP News : यूपी का बदलता स्वरूप


सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पहले बीमारू कहलाने वाला यह राज्य आज भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बन चुका है। पिछले आठ वर्षों में यूपी ने कई क्षेत्रों में शीर्ष स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में लखनऊ में दो दिनों में 6,000 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। 2017 के बाद से अब तक साढ़े आठ लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 60,244 पुलिसकर्मियों को भर्ती दी गई है। इसके अलावा, बस्ती जिले के कई युवाओं को महिला बाल विकास विभाग में मुख्य सेविका के रूप में नियुक्ति मिली है।


UP News : विरासत का सम्मान और गुलामी की मानसिकता का अंत


सीएम ने कहा कि भारत की विरासत का सम्मान करना हमारा दायित्व है। उन्होंने महाराज सुहेलदेव का उदाहरण देते हुए बताया कि एक हजार वर्ष पहले बहराइच में उन्होंने आक्रमणकारी सालार मसूद को परास्त किया था, लेकिन गुलामी की मानसिकता के कारण लोग सुहेलदेव को भूल गए। उनकी सरकार ने बहराइच में सुहेलदेव का भव्य स्मारक और आजमगढ़ में उनके नाम पर विश्वविद्यालय स्थापित किया। उन्होंने यह भी कहा कि गुलामी की मानसिकता ने भारतीयों को हेय दृष्टि से देखने की प्रवृत्ति को जन्म दिया, जिसे पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खत्म किया गया। सीएम ने 1953 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान और कश्मीर में धारा 370 हटाने का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है। साथ ही, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को 500 वर्षों के इंतजार के बाद मिली उपलब्धि बताया।


UP News : विकसित भारत का सपना


सीएम योगी ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा, जब हम विकसित उत्तर प्रदेश, विकसित बस्ती और प्रत्येक गांव-कस्बे को विकसित बनाने की दिशा में काम करें। उन्होंने पीएम मोदी के पंच प्रण को जीवन का हिस्सा बनाने और भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए दीर्घकालिक योजनाओं पर जोर दिया।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us