CG Crime : शराब पार्टी के बहाने उपसरपंच की गला दबाकर हत्या, सरपंच पति समेत 8 गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 08 Sep, 2025
पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें ड्रोन की मदद से महानदी में शव की तलाश कर रही हैं।
CG Crime : जांजगीर-चांपा। जिले के करही गांव में 6 सितंबर की रात से लापता उप सरपंच महेंद्र बघेल की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते शराब पार्टी के बहाने हत्या की वारदात को अंजाम देने के आरोप में सरपंच के पति समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। उप सरपंच का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है और पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें ड्रोन की मदद से महानदी में शव की तलाश कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार, 6 सितंबर की रात 10 बजे से उप सरपंच महेंद्र बघेल लापता थे। परिजनों ने आसपास तलाश करने और परिचितों से पूछताछ करने के बाद बिर्रा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 से 7 संदिग्धों को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की साजिश का खुलासा किया।
पुलिस को दिए बयान में आरोपियों ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते महेंद्र बघेल को शराब पार्टी के बहाने स्कूल परिसर में बुलाया गया। शराब के कुछ पेग छलकाने के बाद साजिश के तहत उनकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव और उनकी बाइक को महानदी में फेंक दिया गया।
महेंद्र बघेल के शव को ढूंढने के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें करही गांव से लेकर महानदी के अंतिम छोर तक ड्रोन और अन्य तकनीकों का सहारा ले रही हैं। पुलिस ने नदी से उप सरपंच की बाइक बरामद कर ली है, लेकिन शव अभी तक नहीं मिला है।