Raipur City News: रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी आज रात, ड्रोन और CCTV से रखी जाएगी निगरानी, यहां देखें रोड मैप

Raipur City News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज, 8 सितंबर 2025 की रात, गणेश विसर्जन की भव्य झांकियां परंपरागत मार्गों से निकाली जाएंगी। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए शहर को छह सेक्टरों में बांटा है, जहां 800 से 1000 पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात रहेंगे। झांकियों में पटाखों और डीजे का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है, और ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी। भारी वाहनों को शहर की सीमा पर रोका जाएगा, और यातायात व्यवस्था के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
Raipur City News: झांकियां शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, कोतवाली चौक, सदरबाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, लाखेनगर होते हुए रायपुरा महादेव घाट पहुंचेंगी। श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, और पैदल चलने की अपील की गई है। विसर्जन के बाद वाहन अमलेश्वर या भाठागांव होकर लौटेंगे। 9 सितंबर को खारून नदी पुल से अमलेश्वर की ओर आवागमन बंद रहेगा। जीई रोड जाने वाले वाहनों के लिए टाटीबंध तक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होंगे।
Raipur City News: पुलिस ने पिछले वर्षों की चाकूबाजी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सादे लिबास में जवानों को तैनात किया है। संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, और असामाजिक तत्वों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई होगी। पुलिस कंट्रोल रूम से वरिष्ठ अधिकारी लगातार निगरानी करेंगे।
Raipur City News: रायपुर पुलिस ने नागरिकों से शांति और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है। गणेशोत्सव के दौरान डीजे पर पहले से प्रतिबंध था, और अब पटाखों पर भी रोक है। पुलिस ने आपात स्थिति में कंट्रोल रूम से संपर्क करने को कहा है।