CG News : आवारा कुत्तों का आतंक, 2 साल की मासूम पर किया हमला, हालत नाजुक

- Rohit banchhor
- 08 Sep, 2025
बच्ची के सिर से दो जगह मांस का हिस्सा निकल गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
CG News : रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे बीरगांव में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिल दहला देने वाली घटना में आवारा कुत्तों ने 2 साल की मासूम बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर, गाल और हाथों पर गंभीर चोटें आई हैं। बच्ची के सिर से दो जगह मांस का हिस्सा निकल गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, बीरगांव में हुई इस घटना के बाद मासूम को तुरंत डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की हालत गंभीर है, और सिर पर लगी गहरी चोटों के लिए दो जगह सर्जरी की तैयारी की जा रही है। डॉक्टरों की टीम बच्ची के इलाज में जुटी हुई है, लेकिन उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
गौरतलब है कि बीरगांव क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि रोजाना 10 से 15 लोग उनके हमले का शिकार बन रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर निगम की ओर से आवारा कुत्तों को पकड़ने या उनकी नसबंदी के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा है।
नसबंदी अभियान पूरी तरह ठप हो चुका है, और कुत्तों को पकड़ने की सुविधा का भी अभाव है। इस घटना ने बीरगांव के निवासियों में आक्रोश पैदा कर दिया है। लोग नगर निगम की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाएं।