Protests By Gen Z In Nepal: काठमांडू में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ ‘जेन Z’ का उग्र प्रदर्शन, संसद में घुसे प्रदर्शनकारी, आठ की मौत

Protests By Gen Z In Nepal: काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांडू में केपी शर्मा ओली सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ युवाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हजारों युवा, खासकर छात्र और जेनरेशन Z, ‘जेन जी रिवॉल्यूशन’ के तहत सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारी भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। नेपाल सरकार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप और एक्स सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को पंजीकरण न करने के कारण गुरुवार से प्रतिबंधित कर दिया।
Protests By Gen Z In Nepal: प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन को घेरने की कोशिश की और पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए। पुलिस ने आंसू गैस, वाटर कैनन और रबर बुलेट्स का इस्तेमाल किया, जिसके जवाब में युवाओं ने पेड़ की टहनियां और पानी की बोतलें फेंकी। कुछ प्रदर्शनकारी संसद परिसर में भी घुस गए। सूत्रों के मुताबिक, झड़पों में कम से कम 8 प्रदर्शनकारियों की मौत हुई है। काठमांडू में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है, जिसमें संसद, राष्ट्रपति भवन, शीतल निवास, उपराष्ट्रपति आवास और प्रधानमंत्री आवास जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
Protests By Gen Z In Nepal: नेपाल सरकार ने कहा कि सोशल मीडिया कंपनियों को देश में कार्यालय खोलने और पंजीकरण कराने पर ही बैन हटेगा। प्रदर्शनकारियों का गुस्सा बढ़ता देख पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किए हैं, और सेना को बुलाने की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन ने हालात नियंत्रित करने के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है।