MP News : श्रीधाम एक्सप्रेस के बोगी के पहिए से निकली चिंगारी, धुआं भरने से यात्रियों में दहशत

MP News : जबलपुर। दिल्ली की ओर जा रही श्रीधाम एक्सप्रेस में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ट्रेन की एक बोगी के पहिए से चिंगारियां निकलने लगीं और बोगी धुएं से भर गई। आग लगने की आशंका से यात्रियों में डर का माहौल बन गया। यह घटना तब हुई, जब ट्रेन जबलपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी।
MP News : जानकारी के अनुसार, शहपुरा रेलवे स्टेशन के पास कुछ लोगों ने ट्रेन के पहिए से चिंगारियां निकलते देखी और तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचित किया। लोको पायलट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन को शहपुरा के भिटौनी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया। रेलवे कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर अग्निशमन यंत्रों की मदद से स्थिति को नियंत्रित किया।
MP News : जांच में पता चला कि बोगी के ब्रेक शू के चिपकने के कारण चिंगारियां निकल रही थीं, जिससे बोगी में धुआं भर गया था। आग बुझाने और ट्रेन की तकनीकी जांच पूरी होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया।