MP News : ओंकारेश्वर में दर्दनाक हादसा, नर्मदा नदी में स्नान के दौरान 8 लोग बहे, 1 युवक लापता

MP News : ओंकारेश्वर। पवित्र तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी के ओंकार मठ घाट पर एक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। राजस्थान के पाली जिले से आए 6-7 श्रद्धालुओं का समूह नर्मदा में स्नान कर रहा था, जब अचानक नदी के तेज बहाव ने उनकी खुशियों को त्रासदी में बदल दिया।
MP News : जानकारी के अनुसार, स्नान के दौरान 25 वर्षीय उम्मेद उर्फ चिराग मेवाड़ा, जो पाली के पुलिस लाइन क्षेत्र के निवासी नाथूलाल का पुत्र था, नदी के तेज प्रवाह में बह गया। अपने साथियों को बचाने के लिए उसने अदम्य साहस दिखाया और दो साथियों को धक्का देकर सुरक्षित उथले पानी तक पहुंचाया। हालांकि, इस प्रयास में वह स्वयं गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया।
MP News : घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, गोताखोरों की टीम और रेस्क्यू दल तुरंत मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन देर तक चलता रहा, लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दिनों नर्मदा का जलस्तर काफी ऊंचा है और बहाव असामान्य रूप से तेज है। चक्रतीर्थ और ओंकार मठ घाट पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी एक बार फिर उजागर हुई है। न तो चेतावनी बोर्ड लगे हैं, न ही पर्याप्त सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। विगत में भी इस घाट पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।