Share Market: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, बीएसई सेंसेक्स 76.54 अंक चढ़ा, निफ़्टी में भी उछाल, अंतिम घंटे में दिखी मुनाफावसूली

Share Market: मुंबई: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई सेंसेक्स 76.54 अंक (0.09%) उछलकर 80,787.30 पर और एनएसई निफ्टी 32.15 अंक (0.13%) बढ़कर 24,773.15 पर बंद हुआ।
Share Market: सेंसेक्स दिन में 460.62 अंक (0.57%) चढ़कर 81,171.38 के उच्च स्तर पर पहुंचा, लेकिन अंतिम घंटे में मुनाफावसूली के कारण बढ़त सीमित रही। ऑटो, तेल और निजी बैंक शेयरों में तेजी रही, जबकि आईटी और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली ने बाजार को प्रभावित किया। सेंसेक्स में टाटा मोटर्स (3.97%) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.96%) शीर्ष लाभार्थी रहे। मारुति, अडानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट भी हरे निशान में रहे। वहीं, ट्रेंट (3.81% नीचे), एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और टीसीएस जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
Share Market: जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अंतिम सत्र में बिकवाली ने बाजार की शुरुआती बढ़त को कम किया। ऑटो शेयरों में जीएसटी कटौती की उम्मीद से तेजी रही, जबकि वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच आईटी क्षेत्र कमजोर रहा। ब्रेंट क्रूड 1.88% बढ़कर 66.73 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा। शुक्रवार को एफआईआई ने 1,304.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 1,821.23 करोड़ रुपये की खरीदारी की।