Breaking News
CG News: ‘उत्तम क्षमा, सबसे क्षमा और सबको क्षमा’ में बड़प्पन और वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश: सीएम साय…
Jharkhand: गुमला में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 3 माओवादी ढेर, कई हथियार भी बरामद
Create your Account
Asia Cup 2025: कल से शुरू होगा एशिया कप 2025, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच पहला मुकाबला, जानें कब-कहां और कैसे देखें मैच


Asia Cup 2025: अबु धाबी। एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर को होने जा रहा है, जिसमें पहला मुकाबला ग्रुप बी की टीमों अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में आयोजित होगा, और अबु धाबी के जैद क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस उद्घाटन मैच में दोनों टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए उत्साहित हैं।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच अब तक कुल पांच टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से अफगानिस्तान ने तीन में जीत हासिल की है, जबकि हॉन्ग कॉन्ग ने दो मुकाबले अपने नाम किए हैं। राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान टीम इस बार भी अपने बेहतर रिकॉर्ड को कायम रखने की कोशिश करेगी, वहीं यासिम मुर्तजा के नेतृत्व में हॉन्ग कॉन्ग अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए उतरेगी।
हॉन्ग कॉन्ग की रणनीति
पिछले संस्करण (2023) में हिस्सा न ले पाने वाली हॉन्ग कॉन्ग की टीम इस बार दमदार प्रदर्शन करने को बेताब है। बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम की जिम्मेदारी बाबर हयात और अंशुमान रथ पर होगी, जो तेज शुरुआत देने की कोशिश करेंगे। मिडल ऑर्डर में किंचित शाह, मार्टिन कोएत्जी और जीशान अली जैसे बल्लेबाजों से मजबूती की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में कप्तान यासिम मुर्तजा, निजाकत खान और एहसान खान स्पिन की कमान संभालेंगे, जबकि मोहम्मद वाहिद एकमात्र तेज गेंदबाज होंगे।
अफगानिस्तान की ताकत
राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम जीत के साथ टूर्नामेंट शुरू करना चाहेगी। हाल ही में त्रिकोणीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली इस टीम के ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज और सेदिकुल्लाह अटल पर मजबूत शुरुआत की जिम्मेदारी होगी। मिडल ऑर्डर में इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत और डार्विश रसूली जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं। गेंदबाजी में राशिद खान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी की स्पिन चौकड़ी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश करेगी, जबकि फजलहक फारूकी तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
हॉन्ग कॉन्ग: बाबर हयात, अंशुमान रथ (विकेटकीपर), मार्टिन कोएत्जी, जीशान अली, कल्हन चालू, किंचित शाह, अनस खान, यासिम मुर्तजा (कप्तान), मोहम्मद वाहिद, निजाकत खान, एहसान खान।
अफगानिस्तान: रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, डार्विश रसूली, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी।
दोनों टीमों की फुल स्क्वॉड
अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), दरविश रसूली, इब्राहिम जादरान, सेदीकुल्लाह अटल, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह ओमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, मोहम्मद नबी, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), ए एम गजनफर, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक।
हॉन्ग कॉन्ग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, मार्टिन कोएत्जी, कल्हन चालू, अनस खान, किंचित शाह, निजाकत खान, एजाज खान, अंशुमान राठ (विकेटकीपर), जीशान अली (विकेटकीपर), शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), नसरुल्ला राणा, आतिफ इकबाल, अदिल महमूद, मोहम्मद वहीद, अली हसन, आयुष शुक्ला, हारून अरशद, मोहम्मद गजनफर, एहसान खान।
मैच की जानकारी
मैच: अफगानिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग,
ग्रुप बी दिनांक: 9 सितंबर 2025
समय: रात 8:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
स्थान: जैद क्रिकेट स्टेडियम, अबु धाबी
लाइव प्रसारण: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनल
लाइव स्ट्रीमिंग: सोनी लिव ऐप
एशिया कप 2025 का यह पहला मुकाबला क्रिकेट प्रशंसकों के लिए रोमांच से भरपूर होने की उम्मीद है। दोनों टीमें अपनी रणनीति और प्रदर्शन के साथ टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।
Related Posts
More News:
- 1. CG NHM Strike Update: हड़ताली एनएचएम कर्मियों को आज शाम तक अंतिम मौका: श्याम बिहारी, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया अल्टीमेटम
- 2. MP News : 12 वर्षीय छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, परिवार सदमे में, पुलिस जांच में जुटी
- 3. UP News : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 बच्चों और किसान की दर्दनाक मौत
- 4. Raipur City Crime : उपसरपंच पर टंगिया से हमला कर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.