Lal Quila Kalash Stolen: लाल किला से एक नहीं बल्कि तीन कलश हुए थे चोरी, मुनि बनकर पहुंचा और कर दिया पार, हीरे जवाहरात से जडे हुए थे कलश

Lal Quila Kalash Stolen: हापुड़: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर से हीरे-जवाहरात जड़े तीन कीमती कलशों की चोरी के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी सफलता हासिल की है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के असौड़ा गांव से मुख्य आरोपी भूषण वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से एक कीमती कलश बरामद हुआ है। पूछताछ में भूषण ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उसने एक नहीं, बल्कि तीन कलश चुराए थे। पुलिस ने अभी तक केवल एक कलश बरामद किया है, बाकि दो की तलाश में छापेमारी जारी है।
Lal Quila Kalash Stolen: सीसीटीवी से मिला सुराग
पुलिस ने जांच के दौरान लाल किला परिसर और आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में भूषण वर्मा जैन समाज की धोती-चुन्नी पहने कलश चुराकर भागता दिखा। उसने धार्मिक वेशभूषा अपनाकर लोगों और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी। जांच टीम ने गाजियाबाद से हापुड़ तक पीछा कर आरोपी की पहचान की और उसे दबोच लिया।
Lal Quila Kalash Stolen: हापुड़ पुलिस का सहयोग
हापुड़ के एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि रविवार दोपहर दिल्ली पुलिस ने स्थानीय थाने से संपर्क किया। असौड़ा गांव में आरोपी की मौजूदगी की सूचना पर तुरंत कार्रवाई शुरू हुई। शाम 6 बजे भूषण वर्मा को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस अब अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है।