Share Market: शेयर बाजार में लगातार गिरावट, सेंसेक्स 41.32 अंक टूटा, निफ्टी में भी नरमी

Share Market: नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट का सिलसिला जारी रहा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 141.32 अंक टूटकर 81,574 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 22.4 अंक गिरकर 25,034 पर आ गया। बुधवार को भी बाजार में कमजोरी देखी गई थी, जब सेंसेक्स 386.47 अंक (0.47%) गिरकर 81,715.63 और निफ्टी 112.60 अंक (0.45%) लुढ़ककर 25,056.90 पर बंद हुआ था।
Share Market: विदेशी पूंजी निकासी और अमेरिका में एच-1बी वीजा शुल्क में भारी वृद्धि की चिंताओं ने बाजार को प्रभावित किया। पिछले चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,298.33 अंक (1.56%) और निफ्टी 366.7 अंक (1.44%) नीचे आ चुका है। बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 2,425.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Share Market: सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, टाइटन, एचसीएल टेक, टीसीएस, और मारुति जैसे शेयरों में गिरावट रही, जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, और इन्फोसिस लाभ में रहे।
Share Market: मेहता इक्विटीज के प्रशांत टेप्से ने कहा, “ट्रंप के टैरिफ और एच-1बी वीजा शुल्क वृद्धि ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया है। निफ्टी को 25,300 पर मजबूत रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है।” वहीं, जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वीके विजयकुमार ने बताया कि भारत में सुधार और कम ब्याज दरें एफआईआई की वापसी को बढ़ावा दे सकती हैं।