Share Market: शेयर बाजार में लगातार छठवें दिन गिरावट, सेंसेक्स 733.22 अंक लुढ़का, निफ्टी में भारी नुकसान

Share Market: मुंबई: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार छठवें दिन गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 733.22 अंक (0.90%) टूटकर 80,426.46 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 236.15 अंक (0.95%) लुढ़ककर 24,654.70 पर आ गया। यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आयात टैरिफ बढ़ाने की घोषणा के बाद आई। उन्होंने दवाओं पर 100%, किचन कैबिनेट और बाथरूम वैनिटी पर 50%, फर्नीचर पर 30% और भारी ट्रकों पर 25% टैरिफ की घोषणा की, जो 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे।
Share Market: फार्मा शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई, जिससे बीएसई हेल्थकेयर सूचकांक 2.14% गिर गया। वॉकहार्ट के शेयर 9.4% टूटे। आईटी शेयरों में भी इस सप्ताह बिकवाली का दबाव रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, इंफोसिस और टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा प्रभावित हुए, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और आईटीसी को लाभ हुआ।
Share Market: वैश्विक स्तर पर ब्रेंट क्रूड 0.27% गिरकर 69.23 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 4,995.42 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 19 सितंबर से सेंसेक्स में 2,587.50 अंक (3.16%) की गिरावट आ चुकी है।