Breaking News
:

MP News : सीएम मोहन यादव की घोषणा, बदला जाएगा मध्य प्रदेश के इस शहर का नाम

MP News

MP News : सागर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को सागर जिले के जैसीनगर में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान शहर का नाम बदलकर 'जय शिवनगर' करने की घोषणा की। यह घोषणा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर की गई, जो क्षेत्र के निवासियों के लिए एक नई पहचान का प्रतीक बनेगी। साथ ही, उन्होंने लगभग 200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, तथा शहरी गैस वितरण के लिए 'सिंगल विंडो पोर्टल' का शुभारंभ भी किया।


MP News : मुख्यमंत्री ने 'मुख्यमंत्री अन्न सेवा जागरूकता' कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य के हर कोने में विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्यक्रम के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये परियोजनाएं स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और बुनियादी सुविधाओं में सुधार लाएंगी। इसके अलावा, जैसीनगर को नगर परिषद का दर्जा देने की भी घोषणा की गई, जिससे शहर का प्रशासनिक ढांचा मजबूत होगा।


MP News : सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा, "जैसीनगर का नाम 'जय शिवनगर' करने की घोषणा करता हूं। आज परम श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर सागर जिले के जैसीनगर में अन्न सुरक्षा संकल्प समारोह अंतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से 'मुख्यमंत्री अन्न सेवा जागरूकता कार्यक्रम' का शुभारंभ तथा लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन योजनांतर्गत 'सिंगल विंडो पोर्टल' का शुभारंभ भी किया।"


MP News : इस अवसर पर जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मध्य प्रदेश सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए 'शहरी गैस वितरण नीति 2025' को मंजूरी दी है। इस नीति के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। नई पाइपलाइनों के माध्यम से हर घर तक स्वच्छ ईंधन पहुंचाया जाएगा, साथ ही वाहनों के लिए सीएनजी स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे। सरकार का उद्देश्य निवेश को आकर्षित करना और मध्य प्रदेश को हरित ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाना है।


MP News : सिंगल विंडो पोर्टल से गैस वितरण परियोजनाओं को गति मिलेगी। प्रेस रिलीज के मुताबिक, इस पोर्टल के माध्यम से CNG स्टेशनों के लिए NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) और पाइपलाइन बिछाने की अनुमति (ROU) सहित सभी क्लीयरेंस आसानी से प्राप्त होंगे। जिला कलेक्टरों को पोर्टल पर अनुमतियां जारी करने का अधिकार होगा, जिससे आवेदकों को जिला स्तर पर ही सुविधा मिलेगी। आवेदन के 60 दिनों के भीतर NOC जारी हो जाएगा, जबकि कुल स्वीकृतियां 77 दिनों में पूरी हो जाएंगी।


MP News : PNG को पाइपलाइनों से सीधे घरों तक पहुंचाने से उपभोक्ताओं को निर्बाध गैस सप्लाई मिलेगी, जिससे सिलेंडर बुकिंग और रिफिलिंग की परेशानी समाप्त हो जाएगी। PNG सामान्य सिलेंडरों से अधिक सुरक्षित है, क्योंकि यह हवा से हल्की होती है और रिसाव पर ऊपर की ओर फैल जाती है, जिससे आग लगने का जोखिम कम होता है। इसमें विस्फोट-रोधी सुरक्षा सुविधाएं भी हैं।


MP News : सीएनजी को सबसे स्वच्छ ईंधनों में गिना जाता है, जो डीजल और पेट्रोल की तुलना में वायु प्रदूषण को काफी कम करता है। इस नेटवर्क के विस्तार से न केवल बुनियादी ढांचे का विकास होगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर हजारों रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम राज्य को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us