Breaking News
:

CG News : CM साय की बड़ी घोषणा, बड़े अस्पताल समूह खोलेंगे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, 2,466 करोड़ का निवेश

CG News

CG News : रायपुर : छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 'छत्तीसगढ़ केयर कनेक्ट' कार्यक्रम में बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि देश के नामी अस्पताल समूह राज्य में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल स्थापित करने जा रहे हैं, जिसमें 2,466 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा। इससे न केवल विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी, बल्कि 6,000 से अधिक नए रोजगार भी सृजित होंगे।


CG News : मेडिसिटी बनाएगा छत्तीसगढ़ को मेडिकल हब


मुख्यमंत्री साय ने कहा कि नवा रायपुर में विकसित हो रही मेडिसिटी छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर का मेडिकल हब बनाएगी। यह परियोजना न केवल राज्य के मरीजों, बल्कि पड़ोसी राज्यों से आने वाले रोगियों के लिए भी वरदान साबित होगी। मेडिसिटी में सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे गंभीर बीमारियों का इलाज आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य और वेलनेस के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है।"


CG News : बड़े अस्पताल समूहों का निवेश


कार्यक्रम में सीएम ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में 11 बड़े निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनमें शामिल हैं:

गिन्नी देवी गोयल मणिपाल हॉस्पिटल, रायपुर: 500 बेड, 307 करोड़ रुपये निवेश, 100 रोजगार।

माँ पद्मावती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रायपुर: 750 बेड, 340 करोड़ रुपये निवेश, 1,500 रोजगार।

बॉम्बे हॉस्पिटल, रायपुर: 300 बेड, 680.37 करोड़ रुपये निवेश, 500 रोजगार।

नीरगंगा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, रायपुर: 450 बेड, 205.23 करोड़ रुपये निवेश, 302 रोजगार।

फोर सीज़न हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, रायपुर: 600 बेड, 302 करोड़ रुपये निवेश, 1,400 रोजगार।

मेमन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर: 150 बेड, 101 करोड़ रुपये निवेश, 400 रोजगार।

मॉडर्न मेडिकल इंस्टीट्यूट, रायपुर: 150 बेड, 91.8 करोड़ रुपये निवेश, 555 रोजगार।

श्रीराम संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल, बिलासपुर: 100 बेड, 70 करोड़ रुपये निवेश, 200 रोजगार।

आरएस अरमानी हेल्थकेयर एलएलपी: 50 बेड, 59.37 करोड़ रुपये निवेश, 76 रोजगार।

वृंदा चेस्ट एंड मेडिकल साइंस, रायपुर: 50 बेड, 10 करोड़ रुपये निवेश।

आरोग्यमृत वेलनेस एलएलपी, रायपुर: 300 करोड़ रुपये निवेश, 1,000 रोजगार।


CG News : फार्मा हब की दिशा में कदम


मुख्यमंत्री ने फार्मा सेक्टर में निवेश की संभावनाओं पर जोर देते हुए कहा कि सरकार एक समर्पित फार्मा हब विकसित कर रही है। यह हब दवा उद्योग को बढ़ावा देगा और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स के लिए दवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य और औषधि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us