Share Market: शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार तीसरे दिन लुढ़के

Share Market: नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। आईटी और निजी बैंकिंग शेयरों में बिकवाली, अमेरिकी एच-1बी वीजा शुल्क बढ़ोतरी की चिंताओं और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से बाजार पर दबाव रहा। साथ ही, रुपया 52 पैसे टूटकर 88.82 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।
Share Market: बीएसई सेंसेक्स 57.87 अंक (0.07%) लुढ़ककर 82,102.10 पर और एनएसई निफ्टी 32.85 अंक (0.13%) गिरकर 25,169.50 पर बंद हुआ। कारोबार में सेंसेक्स 82,370.38 के उच्च और 81,776.53 के निम्न स्तर तक पहुंचा। हालांकि, ऑटो और चुनिंदा सार्वजनिक बैंकों में खरीदारी से नुकसान सीमित रहा। सेंसेक्स में ट्रेंट, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट रही, जबकि एक्सिस बैंक, मारुति और भारतीय स्टेट बैंक लाभ में रहे। जीएसटी सुधारों और त्योहारी मांग से ऑटो शेयरों में तेजी देखी गई। मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयरों में 0.78% तक की बढ़त हुई।
Share Market: विश्लेषकों का कहना है कि बाजार सतर्क बना हुआ है। विदेशी निवेशकों ने सोमवार को 2,910.09 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वैश्विक स्तर पर ब्रेंट क्रूड 0.45% चढ़कर 66.87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा।