Breaking News
:

Zubeen Garg Death Case: जुबीन गर्ग मौत केस में SIT ने आयोजक और मैनेजर के घरों पर मारे छापे, सीएम हिमंत बोले CBI करेगी जांच

Zubeen Garg Death Case

Zubeen Garg Death Case: गुवाहाटी। असम के प्रसिद्ध गायक और सांस्कृतिक आइकन जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत के मामले में विशेष जांच दल (SIT) ने गुरुवार को तेज कार्रवाई की। SIT ने नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत और गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के आवासों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाने का प्रयास किया। वहीं, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यदि SIT की जांच संतोषजनक नहीं पाई गई, तो मामला सीधे केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दिया जाएगा।


Zubeen Garg Death Case: SIT ने गुवाहाटी में तीन स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। श्यामकानु महंत के गीतानगर स्थित घर पर पहुंची टीम को केवल दो सहायक मिले, जबकि महंत और उनके परिवार के सदस्य मौजूद नहीं थे। अधिकारियों ने बताया कि महंत को असम लौटने पर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। वहीं, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के धीरेनपाड़ा अपार्टमेंट का ताला तोड़कर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में तलाशी ली गई। इसके अलावा, साउंड रिकॉर्डिस्ट के घर पर भी छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस वाहनों पर पथराव भी किया।


Zubeen Garg Death Case: इसके साथ ही, SIT ने जुबीन के साथ सिंगापुर यात्रा पर गए ड्रमर शेखर ज्योति गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है। गोस्वामी यॉट ट्रिप के दौरान जुबीन के साथ मौजूद थे। पुलिस ने चार लोगों- श्यामकानु महंत, सिद्धार्थ शर्मा, शेखर ज्योति गोस्वामी और व्यवसायी संजीव नारायण के खिलाफ 55 एफआईआर दर्ज की हैं।


Zubeen Garg Death Case: मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि SIT 15 दिनों के भीतर जांच पूरी कर लेगी। उन्होंने कहा, "हम किसी को भी बख्शेंगे नहीं। यदि जांच में कोई कमी पाई गई, तो CBI को सौंपने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी।" सीएम ने सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए अपील की कि लोग जांच पर भरोसा रखें और संयम बरतें। उन्होंने कहा, "न्याय के लिए धैर्य जरूरी है। तथ्यों और सबूतों के बिना जल्दबाजी न्याय नहीं दिला सकती। अफवाहें जांच को प्रभावित करती हैं।"


Zubeen Garg Death Case: सीएम ने जुबीन को राज्य का कीमती कलाकार बताते हुए कहा कि कुछ लोग उनके करीब थे, जो उन्हें निजी लाभ के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने महंत और उनके समूह को असम में आयोजन करने से प्रतिबंधित कर दिया है।


Zubeen Garg Death Case: जुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर के लाजरस द्वीप पर तैरते हुए मिर्गी का दौरा पड़ने से हुई। प्रारंभिक रिपोर्ट्स में स्कूबा डाइविंग हादसे का जिक्र था, लेकिन उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने स्पष्ट किया कि वे लाइफ जैकेट पहने हुए थे और स्कूबा डाइविंग नहीं कर रहे थे। जुबीन नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने गए थे। सिंगापुर में प्रथम पोस्टमॉर्टम डूबने से मौत की पुष्टि की गई, जबकि दूसरे पोस्टमॉर्टम का विसेरा दिल्ली के सेंट्रल फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है।


Zubeen Garg Death Case: SIT का गठन विशेष डीजीपी एमपी गुप्ता के नेतृत्व में 10 सदस्यीय किया गया है। टीम उन लोगों से पूछताछ करेगी जो जुबीन के साथ थे, जिसमें सिंगापुर असम एसोसिएशन के सदस्य और फेस्टिवल आयोजक शामिल हैं। असम सरकार ने जुबीन को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार दिया था।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us