MP News : स्वदेशी जागरण सप्ताह, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रेरक संबोधन, कहा- हमारी मिट्टी और गांवों के प्रति प्रेम अतुलनीय

MP News : भोपाल : रवींद्र भवन, भोपाल में आयोजित स्वदेशी जागरण सप्ताह के भव्य समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के महत्व पर जोर देते हुए उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वदेशी आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वदेशी मेलों की श्रृंखला की सराहना की।
MP News : मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन द्वारा नवंबर 2025 में भोपाल, दिसंबर 2025 में बैतूल, अक्टूबर 2026 में शिवपुरी और उज्जैन में स्वदेशी मेले आयोजित किए जाएंगे। इन मेलों का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना और स्वदेशी भावना को जन-जन तक पहुँचाना है।
MP News : डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वदेशी का सबसे बड़ा ब्रांड एंबेसडर बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा, "माननीय नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से स्वदेशी उत्पादों को वैश्विक मंच पर पहचान मिल रही है।"
MP News : मुख्यमंत्री ने स्वदेशी आंदोलन के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने आजादी से पहले चरखे से सूत कातकर और विदेशी वस्त्रों की होली जलाकर स्वदेशी का संदेश दिया था। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के दर्शन को भी गांधी जी के विचारों से जोड़ा। "दोनों महापुरुषों का विचार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक और आर्थिक परंपरा का प्रतीक है। स्वदेशी के बीज से ही आत्मनिर्भर भारत का वृक्ष विकसित होगा," उन्होंने कहा।
MP News :डॉ. यादव ने जोर देकर कहा कि हमारी मिट्टी और गांवों के प्रति प्रेम अतुलनीय है। उन्होंने 'कर' (हाथ) को स्वदेशी का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह आत्मनिर्भरता और विश्वास का पर्याय है। उन्होंने लघु और कुटीर उद्योगों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ये उद्यमी छोटे-छोटे स्तर पर देश की आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं।
MP News : मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने त्योहारों पर स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करें। "हमारे त्योहार हमारी संस्कृति का गौरव हैं। इन अवसरों पर स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर हम अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं," उन्होंने कहा।
MP News : डॉ. यादव ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से लेकर महात्मा गांधी जयंती तक चलने वाले इस स्वदेशी जागरण सप्ताह के लिए जन अभियान परिषद की सराहना की। उन्होंने कहा, यह अभियान स्वदेशी के प्रति जागरूकता फैलाने और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
MP News : अपने संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, हमें गर्व है कि हम स्वदेशी हैं। आइए, इस संकल्प को और मजबूत करें कि हमारा देश स्वदेशी के बल पर आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से विश्व में अग्रणी बनेगा।