MP News : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार रूपए का रिश्वत लेते सफाई दरोगा गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 25 Sep, 2025
यह कार्रवाई ट्रैक्टर चालक की शिकायत के आधार पर की गई, जिसे दरोगा ने मलबा डंप करने के नाम पर धमकाया था।
MP News : इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। नगर निगम के सफाई दरोगा गोपाल पटोना को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई ट्रैक्टर चालक की शिकायत के आधार पर की गई, जिसे दरोगा ने मलबा डंप करने के नाम पर धमकाया था।
लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान के अनुसार, फरियादी मनोज चौहान ने शिकायत दर्ज की थी कि उनके ट्रैक्टर को सी-21 मॉल के मलबे को साइट पर डंप करने के लिए 500 रुपये प्रतिदिन के किराए पर लगाया गया था। 24 सितंबर को निगम के जोन क्रमांक 22 के सफाई दरोगा गोपाल पटोना और सुपरवाइजर भरत मुराड़िया ने ट्रैक्टर को यह कहकर रोक लिया कि मलबे में कचरा मिला हुआ है। उन्होंने ट्रैक्टर को जब्त करने की धमकी देते हुए 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की और रिश्वत देने पर भविष्य में कोई परेशानी न होने का आश्वासन भी दिया।
शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाया और गुरुवार को दरोगा गोपाल पटोना को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।