CG Accident : मवेशी बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई कार, महिला की मौत, पति गंभीर

- Rohit banchhor
- 04 Sep, 2025
तेज रफ्तार कार के सामने अचानक सड़क पर मवेशी आने से चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार पेड़ से जा टकराई।
CG Accident : बिलासपुर। जिले के सकरी थाना क्षेत्र के भरनी के पास गुरुवार सुबह एक दुखद सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति, बहू और मासूम बच्ची घायल हो गए। तेज रफ्तार कार के सामने अचानक सड़क पर मवेशी आने से चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार पेड़ से जा टकराई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा भरनी गांव के निकट हुआ। कार तेज गति से भरनी की ओर जा रही थी, जिसमें एक परिवार सवार था। अचानक सड़क पर एक गाय आ गई, जिसे बचाने की कोशिश में चालक ने गाड़ी को तेजी से मोड़ा। इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में कार में सवार एक महिला (उम्र करीब 50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। उनके पति (उम्र करीब 55 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी बहू और 4 वर्षीय मासूम बच्ची को मामूली चोटें आईं। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।
सकरी थाना पुलिस और एम्बुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। मृतिका के पति की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। बहू और मासूम बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है।