DRDO Agni-Prime missile testing: भारत का कमाल, पहली बार चलती ट्रेन से कर दिया अग्नि-प्राइम मिसाइल की टेस्टिंग, 2000 KM की है रेंज, देखें वीडियो

DRDO Agni-Prime missile testing: नई दिल्ली: भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल की है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने अग्नि-प्राइम मिसाइल का रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर से सफल परीक्षण किया। यह अपनी तरह का पहला प्रक्षेपण है, जो भारत की सामरिक रक्षा क्षमताओं में मील का पत्थर साबित होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर इसकी जानकारी साझा करते हुए परीक्षण का वीडियो भी पोस्ट किया।
DRDO Agni-Prime missile testing: रक्षा मंत्री ने बताया कि यह मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल 1,000 से 2,000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता रखती है। यह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है और उन्नत तकनीकों से लैस है। रेल-आधारित लॉन्चर देश भर में गतिशीलता प्रदान करता है, जिससे कम दृश्यता और त्वरित प्रतिक्रिया समय में प्रक्षेपण संभव होता है। इस सफलता ने भारत को उन चुनिंदा देशों में शामिल कर दिया है, जो रेल नेटवर्क से कैनिस्टराइज्ड लॉन्च सिस्टम विकसित कर सकते हैं।
DRDO Agni-Prime missile testing: राजनाथ सिंह ने DRDO, सामरिक बल कमान (SFC) और सशस्त्र बलों को बधाई दी। अग्नि-प्राइम, अग्नि सीरीज की सबसे हल्की और सटीक मिसाइल है, जो मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा करती है। भारत के पास अग्नि-1 से अग्नि-5 तक की मिसाइलें हैं, जिनकी रेंज 700 से 5,000 किलोमीटर तक है। यह उपलब्धि भारत की रक्षा ताकत को और मजबूत करेगी।